पाक में धार्मिक स्थलों को मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 10:20 AM (IST)

कराची:पाकिस्तान के सिंध में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर हमलों की बढ़ती घटनाओँ को रोकने के लिए करीब 400 मिलियन यानि 40 करोड़ रुपए की सुरक्षा योजना शुरू की जाने वाली है।मीडिया ने कल इसकी जानकारी दी।

पाक मीडिया 'डॉन' ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में खास तौर पर निगरानी कैमरों की खरीद में निवेश किया जाएगा, जो पूरे सिंध में पूजा स्थलों पर लगाए जाएंगे। सिंध के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक खाटूमल जीवन ने कहा, 'इस परियोजना से पूजा स्थलों के सुरक्षा स्तर में बढ़ोतरी होगी।'

अधिकारियों ने कहा कि यह परियोजना लरकाना,हैदराबाद और दूसरे स्थानों पर हिदू मंदिरों पर हमले के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के निर्देश पर बनाई गई है।

सिंध पुलिस ने हिंदुओं,सिखों और इसाईयों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों से जुड़े 1,253 स्थलों के दस्तावेज बनाए हैं।इसमें 703 हिंदू मंदिर और 523 चर्च हैं। इसके अलावा 6 गुरुद्वारे और 21 ऐसे स्थान हैं, जो अहमदी समुदाय से जुड़े हैं। इन स्थलों पर कुल 2,310 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News