अफगानिस्तान में शांति के लिए सभी प्रयास करेगा पाक : कुरैशी

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 11:54 AM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने के लिए सभी प्रयास करेगा। अफगान शांति की खातिर क्षेत्रीय सहमति के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के विशेष दूत मोहम्मद उमर दाउदजई के साथ एक बैठक के दौरान कुरैशी ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता पाकिस्तान के अपने राष्ट्रीय हित में है और क्षेत्र के आॢथक विकास तथा समृद्धि के लिए यह आवश्यक भी है।

विदेश कार्यालय (एफ.ओ.) ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में रक्तपात पर जल्द से जल्द रोक लगाने में वहां के लोगों की मदद करने के लिए सभी प्रयास करेगा ताकि अफगान जनता शांति और समृद्धि के नए दौर में प्रवेश कर सके।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News