पाकिस्तान चाहता है भारत के साथ शांति : इमरान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 09:57 PM (IST)

रियाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि उनका देश क्षेत्र में स्थिरता के लिए सभी पड़ोसियों खासकर भारत और अफगानिस्तान के साथ शांति चाहता है। टाइम्स आफ इस्लामाबाद के अनुसार खान ने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "भारत के साथ शांति होने से दोनों देशों के संसाधनों को हथियार खरीदने की होड़ में लगाने की बजाय मानवीय विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा।" 

खान ने एक सवाल के जवाब में कहा, "पाकिस्तान ने जान-माल का भारी नुकसान सहकर आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में बड़ी सफलता हासिल की है। पाकिस्तान में शांति और स्थिरता का माहौल चाहिए जिससे स्थानीय और विदेशी निवेशक वहां विभिन्न परियोजनाओं में निवेश कर सकें।" उन्होंने कहा, "इसी तरह अफगानिस्तान में शांति स्थापित होने से पाकिस्तान को मध्य एशियाई देशों के साथ द्विपक्षीय आर्थिक एवं व्यापारिक संबंध बनाने में मदद मिलेगी।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News