कश्मीर पर भारत ने ठुकराया अमरीका का प्रस्ताव, पाक हुआ निराश

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 10:23 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को हल करने में मदद करने के अमरीकी प्रस्ताव को भारत की ओर से ठुकराए जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि नई दिल्ली ने हमेशा की तरह इस बार भी ‘नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।’

पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए मध्यस्थता के प्रस्ताव का हमेशा से स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने अमरीकी प्रस्ताव पर हमेशा की तरह नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। भारत आतंकवाद पर बोलना चाहता है। हम भी आतंकवाद पर बातचीत करने को लेकर जोर देते हैं जो समग्र बातचीत प्रक्रिया का एक हिस्सा है।’’ 

संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निक्की हेली ने कहा था कि अमरीका भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए प्रयास करेगा और इससे जुड़े प्रयासों में ‘अपना स्थान तलाशेगा।’ जकरिया ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की अकांक्षाओं के अनुसार कश्मीर मुद्दे का समाधान इस क्षेत्र में स्थायी शांति लाने का एकमात्र रास्ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News