UN के मंच पर हुई किरकिरी से बौखलाया PAK

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में किरकिरी से पाकिस्तान बौखला गया है। संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए कश्मीर को विवादास्पद इलाका बताया और कश्मीर को भारत का हिस्सा मानने से इंकार कर दिया।


मीडिया रिपोर्ट मुताबिक,संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कहा कि भारतीय सरकार और वहां के हुक्मरान पाकिस्तान से दुश्मनी के भाव रखते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना कश्मीर में जुल्म ढा रही है और मासूमों को निशाना बना रही है। मलीहा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर मसले में दखल देना चाहिए और जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह होना चाहिए।


गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर शक्ति प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान की पहचान आतंकवादी देश के रुप में है। सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान और भारत एक साथ आजाद हुए थे, लेकिन हमने देश में एम्स, आईआईटी,आईआईएम जैसे संस्थान बनाए हैं, जबकि पाकिस्तान ने लश्कर, जैश जैसे आतंकी संगठन बनाए हैं। सुषमा स्वराज ने कहा कि बेगुनाहों का खून बहाने वाला पाकिस्तान हमें मानवाधिकार का पाठ पढ़ा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News