पाकिस्तान में 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 05:37 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने शनिवार को आम चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव कराए जाएंगे। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने चुनाव आयोग को भी इस संबंध में औपचारिक प्रस्ताव भेजा था। चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते 25 से 27 जुलाई के बीच चुनाव कराने की सिफारिश की थी।

मौजूदा सरकार का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है। चुनाव होने तक केयरटेकर सरकार की रूपरेखा तय करने के लिए पीएम शाहिद खाकान अब्बासी और विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के बीच बातचीत चल रही है। पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद भारत- पाकिस्तान के रिश्तों पर भी असर पड़ेगा। वर्तमान में भारत- पाक रिश्ते अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News