PAK ने कराई रिसर्च, कितने परमाणु बम बना सकता है भारत?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 01:05 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के एक थिंक टैंक ने दावा किया है कि भारत के पास 356 से 492 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री और तकनीकी क्षमता है। पाक अखबार डॉन के मुताबिक, इंस्टीटयूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद (आईएसएसआई) ने भारत की परमाणु क्षमता को लेकर रिसर्च की है। इंस्टीट्यूट ने इंडियन अनसेफगार्ड न्यूकिलियर प्रोग्राम (भारतीय असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम) नाम से प्रकाशित किया है। इस रिसर्च को ए़ आजम, अहमद खान, मोहम्मद अली और समीर खान ने लिखा है। ये चारों ही न्यूक्लियर स्कॉलर हैं। 

भारत के पास पुराना परमाणु कार्यक्रम
रिसर्च के मुताबिक विकासशील और गैर एनपीटी देशों में भारत के पास सबसे बड़ा और सबसे पुराना असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम है। आईएसएसआई के इस इवेंट में बोलते हुए बोर्ड ऑफ गवर्नर के चैयरमैन खलिद महमूद ने कहा कि ये रिसर्च भारत के परमाणु कार्यक्रम के बारे में एक नया नजरिया देगी और इसमें दुनियाभर के लोग दिलचस्पी लेंगे। पाकिस्तान परमाणु उर्जा आयोग के पूर्व चैयरमैन अंसार परवेज ने कहा कि रिसर्च ने पुराने ढर्रे को तोड़ा है। रिसर्च के चारों प्रमुख लेखकों का कहना है कि अध्ययन का मकसद भारत के असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हुए इसकी सही जानकारी सामने लाना है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News