पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 11:43 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत के उप-उच्चायुक्त को आज तलब किया और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ से जारी गोलीबारी की घटनाओं की निंदा की। भारत की ओर से हुई गोलीबारी से गुलाम कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।


पाकिस्तानी विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने गुरुवार सवेरे टंडार, सब्जकोट, खुइराट्टा, बारोह, बग्सार, खानजार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। भारत की ओर से हुई फायरिंग में एक नागरिक मारा गया जबकि एक महिला सहित 3 अन्य घायल हुए हैं।

बयान में कहा गया है, 'महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने भारत के उपउच्चायुक्त जेपी सिंह को गुरुवार को तलब किया। उन्होंने 10 और 11 मई की रात में भारत की ओर से हुए संघर्ष विराम उल्लंघन की निंदा की। बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाना अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार और मानवीय कानून का उल्लंघन है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News