पाकिस्तान: सिंध पुलिस ने राज्य भर में प्रदर्शनों के बाद कार्यकर्ता लोहार की बेटियों को किया रिहा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 06:11 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लरकाना पुलिस ने सिंधी कार्यकर्ता हिदायत लोहार की बेटियों सुरथ लोहार, ससाई लोहार और फौजिया नुनारी को कथित लापता व्यक्तियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद रिहा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वॉयस फॉर मिसिंग पर्सन्स ऑफ सिंध के नेताओं को रविवार को रिहा कर दिया गया, जबकि उनके साथ 25 से अधिक गिरफ्तार कार्यकर्ताओं पर अन्य पुलिस स्टेशनों में देशद्रोह और आतंकवाद के मामले दर्ज किए गए हैं।

 

द वॉयस फॉर मिसिंग पर्सन्स ऑफ सिंध (VMPS) ने एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा, "सिंध भर में प्रतिक्रियाओं के बाद, वाइस फॉर मिसिंग पर्सन्स ऑफ सिंध के नेता सुरथ लोहार, ससाई लोहार और फौजिया नुनारी को लरकाना पुलिस ने रिहा कर दिया है जबकि 25 से अधिक गिरफ्तार कार्यकर्ताओं पर देशद्रोह और आतंकवाद का मामला अन्य पुलिस स्टेशनों में स्थानांतरित कर दिया गया है।''

 

रविवार को दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता हिदायत लोहार के परिवार के सदस्यों द्वारा आयोजित एक प्रदर्शन को पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा बेरहमी से पीटने के बाद पाकिस्तान की असहमति की आवाज को हिंसक तरीके से दबाने का तरीका एक बार फिर से प्रदर्शित हुआ। हिदायत की बेटियां सुरथ लोहार और ससाई लोहार दोनों अपने पिता की लक्षित हत्या के लिए न्याय पाने के लिए लड़ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News