पाकिस्तान ने स्वीकारा, कुलभूषण के खिलाफ नहीं पर्याप्त सबूत

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2016 - 03:58 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है। जाधव से जुड़े डोजियर में सिर्फ इकबालिया बयान शामिल है। इसके अलावा सरकार को सुरक्षा एजैंसियों ने कोई और सबूत नहीं सौपे हैं। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को सीनेट के समक्ष यह बात कही है।  अजीज ने  कुलभूषण के खिलाफ और सबूत मुहैया कराने की बात कही है।

पाक एजेंसियों ने बलूचिस्तान में कुलभूषण की गिरफ्तारी का दावा किया था। पाक एजैंसियोें ने भूषण पर ‘विध्वंसक गतिविधियों’ की योजना बनाने का आरोप लगाया था। इसे लेकर भूषण का इकबालिया बयान का वीडियो भी जारी किया गया था।  इस वीडियो में जाधव के भारतीय नौसेना से जुड़े होने का दावा किया गया था।
उधर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने वीडियो में जाधव के बयान को आधारहीन बताया था। मंत्रालय का कहना था कि जाधव जो बातें कह रहा है, वह उसे सिखाई गई हैं। भारत ने पाक पर जाधव को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था। भारत की तरफ से कहा गया था कि जाधव ईरान में कानूनी तौर पर कारोबार कर रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News