पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही का किया सीधा प्रसारण
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 05:18 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को नए प्रधान न्यायाधीश काजी फैज इसा के कार्यकाल के पहले दिन मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण शुरू किया। न्यायमूर्ति उमर अता बंदियाल की सेवानिवृत्ति के बाद न्यायमूर्ति इसा (63) ने रविवार को पाकिस्तान के 29वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेपी) के रूप में शपथ ली।
न्यायमूर्ति इसा का कार्यकाल 13 महीने का होगा, जो 25 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगा। पिछली परिपाटी से हटकर, इसा ने उच्चतम न्यायालय (पद्धति एवं प्रक्रिया) कानून 2023 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सीधा प्रसारण शुरू किया जिसमें अदालत के तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों की एक समिति द्वारा सार्वजनिक महत्व के संवैधानिक मामलों पर पीठ के गठन की आवश्यकता होती है।
बंदियाल ने अंतिम फैसले तक कानून के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी और नए प्रधान न्यायाधीश ने पहले दिन एक पूर्ण अदालत पीठ का गठन किया और कार्यवाही शुरू की। कानून में कहा गया है कि सीजेपी और शीर्ष अदालत के दो वरिष्ठतम न्यायाधीश वाली तीन सदस्यीय पीठ यह तय करेगी कि किसी मामले को स्वत: संज्ञान में लिया जाए या नहीं। पहले, यह पूरी तरह से सीजेपी का विशेषाधिकार था। इसके अलावा, उच्चतम न्यायालय के दायरे में पुनर्विचार के अधिकार को भी जोड़ा गया है, जिससे स्वत: संज्ञान मामलों में फैसले के 30 दिन के भीतर अपील दायर करने का अधिकार मिलता है।
यह वही कानून है जिसे अगर बरकरार रखा जाता है तो पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ को 2017 में उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील दायर करने की अनुमति मिल जाएगी। पिछली परिपाटी से हटते हुए न्यायमूर्ति इसा ने पाकिस्तान के नए प्रधान न्यायाधीश के रूप में अपने पहले दिन के लिए शीर्ष अदालत में पहुंचने पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर' लेने से भी इनकार कर दिया।