पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सोमवार से दो दिवसीय नेपाल दौरे पर

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 05:43 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी सोमवार से दो दिनों के नेपाल दौरे पर जाएंगे। वह क्षेत्र के देशों के साथ ‘सक्रिय संबंधों एवं पहुंच बढ़ाने के प्रयासों’ के तहत वहां जा रहे हैं। विदेश कार्यालय ने रविवार को बताया कि दौरे में प्रधानमंत्री नेपाली नेतृत्व को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल समापन की बधाई देंगे जिससे नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हुआ है।

इसने बताया कि अब्बासी नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री खडग प्रसाद शर्मा ओली को शुभकामनाएं देंगे और नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे। विदेश कार्यालय ने बताया कि दौरे से वाणिज्य, शिक्षा, पर्यटन, रक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार होगा और इसे मजबूत करने का अवसर मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News