'Operation Sindoor' से बौखलाया पाक! फिर दी भारत को धमकी, बोला- अबकी बार जवाब बहुत क्रूर होगा...
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 09:50 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। सीमा पार अपनी आतंकी साजिशों और घुसपैठ की लगातार नाकाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत से करारी शिकस्त खाने के बाद अब पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर भारत को धमकाने की हिमाकत की है। पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने जहर उगलते हुए कहा कि अगर भारत ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो पाकिस्तान का जवाब इस बार बेहद क्रूर होगा।
कश्मीर राग अलापा, भारत को दी गीदड़ भभकी
भारत द्वारा आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद भी पाकिस्तान की हेकड़ी कम नहीं हुई है। चौधरी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में "कश्मीर मुद्दे" को अनसुलझा बताया और दावा किया कि इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीर के लोगों की इच्छा के अनुसार हल किया जाना चाहिए।
इतना ही नहीं चौधरी ने भारत को खुली धमकी देते हुए कहा, "अगर कोई भी हमारी सीमा में घुसकर देश की अखंडता से खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा तो उसका जवाब बहुत ही क्रूर और निर्णायक होगा।" उन्होंने यह भी बेतुका दावा किया कि अमेरिका जैसे देश जानते हैं कि भारत क्या करने की कोशिश कर रहा है। चौधरी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगभग अलग-थलग पड़ चुका है और खुद गहरे आंतरिक संकटों से जूझ रहा है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद भारत को मिला इस मुस्लिम देश का जबरदस्त समर्थन, पाकिस्तान की नींद हुई हराम
पाकिस्तान की धमकी की राजनीति
यह कोई नई बात नहीं है कि पाकिस्तानी नेता और सैन्य अधिकारी पहले भी कई बार भारत को परमाणु हमले जैसी खोखली धमकियां दे चुके हैं लेकिन हर बार भारत ने संयम बरतते हुए प्रभावशाली तरीके से जवाब दिया है। पाकिस्तान की इस धमकी भरी भाषा को अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीरता से नहीं लिया जाता क्योंकि उसकी विश्वसनीयता लगातार गिरती जा रही है।
'ऑपरेशन सिंदूर': भारत का करारा जवाब, पाक की बोलती बंद
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबर्दस्त कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में कई आतंकी शिविरों को पल भर में मटियामेट कर दिया गया। पाकिस्तान ने इस कार्रवाई का जवाब देने की नाकाम कोशिश की लेकिन उसके हर नापाक कदम को भारतीय सेना ने पूरी तरह से विफल कर दिया।
इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से सीमा पार घुसपैठ की छिटपुट कोशिशें जारी रहीं जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकियों को ढेर कर दिया। इन कार्रवाइयों से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है जिसे वह दबी जुबान से स्वीकार भी कर चुका है। बावजूद इसके पाकिस्तान की ओर से इस तरह की धमकी भरी बयानबाजी उसकी हताशा और बौखलाहट को दर्शाती है।