पाकिस्तान का दोगलापन उजागर: एक तरफ शांति की बात, दूसरी ओर अफगानिस्तान पर फिर कर दी एयरस्ट्राइक

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को दोनों देशों ने आपसी सहमति से 48 घंटे के लिए लागू युद्धविराम (Ceasefire) को आगे बढ़ाने का फैसला किया था। लेकिन कुछ ही घंटों बाद स्थिति अचानक बिगड़ गई। अफगान तालिबान ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमले करने का गंभीर आरोप लगाया।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान की वायु सेना ने डूरंड लाइन से लगे अरगुन और बरमल जिलों में कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। इस हमले में कई घर क्षतिग्रस्त हुए, हालांकि अब तक किसी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल कतर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता की तैयारी कर रहे थे। पाकिस्तान की यह कार्रवाई तालिबान प्रशासन को सीधे चुनौती देने के रूप में देखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News