इस वर्ष पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक नए मामले दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 04:21 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक 6,000 नए मामले रविवार को सामने आए तथा 149 संक्रमितों की मौत हुई। इस बीच, देश टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए संघर्ष कर रहा है। इससे पहले सर्वाधिक नए मामले पिछले वर्ष 20 जून को सामने आए थे। तब संक्रमण के मामलों की संख्या 6,825 थी तथा 153 संक्रमितों की मौत हुई थी।

 

देश में रविवार को संक्रमण के 6,127 नए मामले सामने आए तथा कुल मामले 7,56,285 पर पहुंच गए। मृतक संख्या भी बढ़कर 16,243 पर पहुंच गई। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने घोषणा की है कि 21 अप्रैल से 50-59 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। अब तक 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा था। दो फरवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान की गति यहां बहुत ही धीमी है। 22 करोड़ की आबादी वाले देश में महज 13 लाख लोगों का ही टीकाकरण हुआ है।

 

बता दें कि पाकिस्‍तान में कोरोना महामारी लगातार बेकाबू होती जा रही है जिस कारण सरकार परेशान हो रही है। पाकिस्‍तान में कोरोना संक्रमण की मौजूदा दर 7.6 फीसद तक पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 15 फरवरी 2021 को पाकिस्‍तान में एक ही दिन में 958 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए थे, वहीं अब ये बढ़कर 4976 तक जा पहुंचे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 750158 तक जा पहुंचे हैं। इनमें सात दिनों के दौरान करीब साढ़े तीन फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

 

इसी तरह से देश में अब तक 654956 मरीज ठीक हुए हैं और 16094 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमित होने की वजह से हो चुकी है। सिंध में 31 जनवरी के बाद से सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज एक ही दिन में सामने आए हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सचिव डॉक्‍टर फैसल सुल्‍तान ने कहा था कि लोग कोविड-19 महामारी को लेकर लापरवाह हो रहे हैं। इसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उनके मुताबिक लोग सरकार के बताए दिशा-निर्देशों को नहीं मान रहे हैं और सड़कों पर बिना मास्‍क लगाए घूम रहे हैं। यही हाल बाजारों का भी है। इसकी वजह से देश में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News