PAK तक पहुंची सान बर्नार्डिनो गोलीबारी की जांच

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2015 - 01:09 PM (IST)

वाशिंगटन:चरमपंथी दंपति द्वारा सान बर्नार्डिनो में अंजाम दी गई गोलीबारी की जांच का दायरा बढ़कर पाकिस्तान समेत कई बाहरी देशों तक पहुंच गया है । यह जानकारी एक शीर्ष अमरीकी अधिकारी ने दी । अमरीकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच ने कहा, ‘‘पाकिस्तान उनमें से एक देश है । कुछ अन्य देश भी शामिल हैं।’’ पाकिस्तानी नागरिक ताशफीन मलिक और पाकिस्तानी मूल के उसके पति सैयद रिवान फारूक द्वारा बुधवार को एक जनसमूह पर गोलीबारी करके की गई 14 लोगों की हत्या के मामले की जांच कर रही है।

अमरीकी राष्ट्रपति ने इसे आतंकी कृत्य करार दिया है।  लिंच ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जांच जारी है । इसका दायरा व्यापक है, यह बहुत जटिल है । इसकी जांच एफबीआई द्वारा की जा रही है क्योंकि हमें चरमपंथ से प्रभावित होने के संकेत मिले हैं । यह एक आतंकी जांच है लेकिन हम हमारे राज्य और स्थानीय समकक्षों के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं । इसके अलावा एटीएफ मार्शल जमीन पर तैनात हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News