पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और रक्षा मंत्री भी हुए कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 02:33 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी और रक्षा मंत्री परवेज खटक सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने एक दिन पहले ही चाइनीज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। अल्वी 25 मार्च को पाकिस्तान डे में भी शामिल हुए थे। 
PunjabKesari
अल्वी ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। कोरोना से प्रभावित सभी लोगों पर ईश्वर की कृपा हो। मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है, लेकिन इसकी दूसरी खुराक लेने के बाद ही एंटीबॉडी बनते हैं। मैं लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील करता हूं।'' 

प्रधानमंत्री इमरान खान भी हैं कोरोना से संक्रमित 
इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने चीन की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई थी। जानकारी के अनुसार जब इमरान ने वैक्सीन लगवाई थी उसी दिन उनमें बीमारी के लक्षण दिखे थे। हालांकि, अभी इमरान पृथकवास में हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News