PoK नेता का आरोप, आतंकियों की मदद कर रहा पाकिस्तान

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 06:15 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके)के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान की नवाज सरकार भारत में आतंकियों को भेजने के लिए एक करोड़ रुपए देती है।

पीओके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रईस ने कहा है कि आज इंसानी आजादी का दौर है और पाकिस्तान दहशतगर्दी बंद करने की बजाय आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।हालांकि,पाकिस्तान लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह दलील देता रहा है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है।

पीओके नेता रईस इंकलाबी ने कहा,'पाक किराए के कातिलों को तैयार करके एक-एक को करोड़-करोड़ रुपए में बम बनाकर एलओसी पर भेजता हैं।हम इस आतंकवाद की निंदा करते हैं।बता दें कि पीओके के लोग हमेशा पाक सरकार से मांग करते रहे हैं कि मासूम लोगों को मारना बंद करें।पीओके से पहले भी नवाज सरकार और उनकी सेना के अत्याचार के खिलाफ विरोध की आवाजें बुलंद होती रही हैं।यहां चल रहे आतंकी कैंप के खिलाफ भी पीओके के लोग आवाज उठा चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News