PAK ने इटली से की डील, खरीदेगा अगस्ता वेस्टलैंड हैलीकॉप्टर

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 11:18 AM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने इटली से अगस्ता वेस्टलैंड के हैलीकॉप्टर खरीदने का ऑर्डर दिया है, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वह कुल कितने हैलीकॉप्टर खरीदने जा रहा है।

रोम आधारित रक्षा एवं सुरक्षा कंपनी ‘लियोनार्डो‘ ने कहा,‘‘पाकिस्तान सरकार ने अतिरिक्त अगस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्यू-139 हैलीकॉप्टरों की खरीद के लिए ऑर्डर दिया है।ये दो इंजन वाले हैलीकॉप्टर हैं।’’इस हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल नागरिक आपूर्ति एवं परिवहन अभियानों में किया जाएगा।इस वर्ष के मध्य तक इन हैलीकॉप्टरों की आपूर्ति होने की संभावना है।कंपनी ने एक बयान में इस के बारे में जानकारी दी, हालांकि उसने इस ऑर्डर की लागत के बारे में जानकारी नहीं दी। पाकिस्तान के पास पहले से ही अगस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्यू-139 हैलीकॉप्टर हैं जिनमें से 5 का इस्तेमाल नागरिक संरक्षण और परिवहन कार्यों के लिए किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News