पाकिस्तान ने पैदल यात्रियों के लिए अफगानिस्तान बाडर्र खोले

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 04:04 PM (IST)

 इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से लगने वाला बॉडर्र पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया जो मार्च में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण बंद कर दिया गया था। गृह मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार के पी प्रांत में सभी बॉडर्र टर्मिनल पैदल यात्रियों के लिए सप्ताह में चार दिन यानी मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को खुले रहेंगे।

 

अधिसूचना में बताया गया कि तोरखम बॉडर्र से पाकिस्तान आ रहे लोगों के लिए वैध पासपोटर् और वीजा जरूरी होगा। पाकिस्तान ने पहले ही दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में पैदल यात्रियों के लिए अफगानिस्तान के साथ स्थित चमन सीमा को खोल दिया है और अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक ने भी इसकी पुष्टि की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News