ड्रैगन के कंधों पर टिका पाकिस्तान का स्पेस ड्रामा! चीन से करवाया रिमोट सेंसिंग उपग्रह का प्रक्षेपण

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 04:32 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी ‘तकनीकी कमजोरी’ को चीन के कंधों पर टिका दिया है। जलवायु परिवर्तन से पैदा होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को चीन से रिमोट सेंसिंग उपग्रह का प्रक्षेपण करवाया। पाकिस्तान का खुद का अंतरिक्ष कार्यक्रम दशकों से धीमा पड़ा है और अब वह ‘सुपरको’ (Pakistan Space & Upper Atmosphere Research Commission) के तकनीकी सहयोग के नाम पर चीन की टेक्नोलॉजी पर निर्भर है।

 

सरकारी रेडियो के मुताबिक, इस उपग्रह से पाकिस्तान को बाढ़, भूस्खलन, ग्लेशियर पिघलने और वनों की कटाई जैसी आपदाओं से निपटने में मदद मिलेगी। लेकिन सवाल उठता है कि जिस मुल्क में हर साल कागज़ी योजनाओं में अरबों रुपये डकार लिए जाते हैं, वहां एक और विदेशी उपग्रह क्या बदल देगा?योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल ने इसे ‘गौरवपूर्ण क्षण’ बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली।

 

उन्होंने लिखा कि यह पाकिस्तान-चीन अंतरिक्ष सहयोग को ‘आसमान से भी आगे’ ले जाएगा। लेकिन हकीकत यह है कि पाकिस्तान को अब भी अपने भू-भाग के नक्शे तक के लिए चीन के सैटेलाइट्स पर निर्भर रहना पड़ रहा है। आलोचकों का कहना है कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के नाम पर पाकिस्तान एक और विदेशी कर्ज में उलझ रहा है। सुपरको जैसी एजेंसियां सिर्फ लॉन्चिंग फोटो खिंचवाने तक सीमित हैं। जलवायु प्रबंधन की जमीनी हकीकत वही है — हर साल बाढ़ में गांव बहते हैं, लोग विस्थापित होते हैं और अंतरराष्ट्रीय मदद की भीख मांगी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News