पाकिस्तान, भारत हमेशा के लिए दुश्मन नहीं बने रह सकते : जंजुआ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 06:27 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर जंजुआ ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत ‘‘हमेशा के लिए दुश्मन नहीं बने रह सकते’’ और उन्हें परस्पर संवाद एवं द्विपक्षीय विवादों को सुलझाने की आवश्यकता है। जंजुआ ने कल कनाडा के उच्चायुक्त पेरी कैल्डरवुड से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

पाकिस्तान के आधिकारिक एसोसिएट प्रेस ऑफ पाकिस्तान(एपीपी) ने जंजुआ के हवाले से कहा,‘‘हमें परस्पर संवाद और विवादों को सुलझाना चाहिए।’’ जंजुआ ने दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत हमेशा दुश्मन ही नहीं बने रह सकते। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय सक्रियता एवं द्विपक्षीय संबंधों, आतंकवाद खत्म करने में पाकिस्तान की भूमिका, आतंकवाद-रोधी सहयोग, राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) और अमरीकी मध्यस्थता की पेशकश के संदर्भ में पाकिस्तान-भारत संबंधों पर चर्चा की। जंजुआ ने परमाणु आपूर्ति समूह(एनएसजी)में पाकिस्तान की सदस्यता पर विचार करने के दौरान भेदभाव रहित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News