पाकिस्तान: कोर्ट  की अवमानना के मामले में पीएमएल-एन के चार नेताओं को जेल

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 09:44 PM (IST)

लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत ने न्यायपालिका के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पीएमएल - एन के चार नेताओं को शुक्रवार को एक महीना जेल में गुजारने की सजा सुनाई। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को संसदीय राजनीति में हिस्सा लेने पर रोक लगाने के बाद उन्होंने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

लाहौर उच्च न्यायालय ने दोषियों पर एक - एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।  इनमें पूर्व सांसद शेख वसीम और पीएमएल - एन के तीन अन्य नेता शामिल हैं। उच्चतम न्यायालय ने हाल में अदालत की अवमानना के मामले में पीएमएल - एन के दो शीर्ष नेताओं दानियाल अजीज (पूर्व संघीय मंत्री) और नेहल हाशमी (पूर्वी सीनेटर) को अयोग्य घोषित कर दिया है। अप्रैल में , पुलिस ने उच्चतम न्यायालय और सैन्य प्रतिष्ठान के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में पीएमएल - एन के करीब 60 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News