पाकिस्तान में चार सरकारी अधिकारी अगवा, सुरक्षाबलों ने TTP का कुख्यात आतंकी किया ढेर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 11:08 AM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के अफगानिस्तान मूल के एक प्रमुख आतंकवादी को मार गिराया है। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे बाजौर जिले के गबीर इलाके में चलाए गए एक अभियान में पीर आगा कंधारी मारा गया। वह सुरक्षा बलों पर हमले और निर्दोष नागरिकों की हत्या सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। TTP के बाजौर कमांडर मलंग बादशाह ने एक ऑडियो संदेश में बाजौर जिले में एक अभियान में कंधारी की मौत की पुष्टि की।
इस बीच, मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बन्नू जिले से उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों सहित चार सरकारी अधिकारियों का अपहरण कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हथियारबंद लोगों ने बंदूक का डर दिखाकर विद्यालय के शिक्षकों को एक वाहन में बिठाया और उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले गए।
एक अधिकारी ने बताया कि ‘बेनजीर इंकम सपोर्ट प्रोग्राम' (बीआईएसपी) के दो कर्मचारियों का BISP भुगतान वितरण केंद्र से अपहरण कर लिया गया। बन्नू के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) सलीम कुलाची ने कहा कि 15 से 20 आतंकवादी समूह में आए और कर्मचारियों का अपहरण कर लिया। हालांकि, डीपीओ इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि आतंकवादियों ने पीड़ितों से कितनी रकम ली। पुलिस ने पीड़ितों को बचाने के लिए जांच और तलाश अभियान शुरू किया है।