पाकिस्तान में कबाड़ की दुकान में विस्फोट, बच्चे की मौत व चार घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 02:55 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मुल्तान शहर में एक कबाड़ की दुकान में भीषण विस्फोट  के काकए एक बच्चे की मौत हो गई और एक महिला सहित चार अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट मुल्तान के तवाकल कस्बे में एक कबाड़ी की दुकान में हुआ। ARY न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल लोगों को मुल्तान के निश्तार अस्पताल ले जाया गया।

 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान अहमद अली के रूप में हुई है। उन्होंने आगे कहा कि घटना की जांच की जा रही है। इससे पहले, खुजदार काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के एसएचओ की उनके वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना खुजदार के इब्राहिम रोड पर हुई जब SHO CTD खुजदार मुहम्मद मुराद के वाहन को निशाना बनाया गया। पुलिस ने कहा कि CTD अधिकारी के वाहन में बम रखा गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News