पाक ने मॉब लिंचिंग मामले में 54 संदिग्धों की फोरेंसिंक जांच कराई

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 01:23 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईश निंदा को लेकर एक श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या करने (लिंचिंग) में कथित तौर पर संलिप्त रहे 54 मुख्य संदिग्धों की अधिकारियों ने फोरेंसिंक जांच कराई है। इस महीने की शुरूआत में स्तब्ध कर देने वाली एक घटना में, कट्टरपंथी इस्लामवादी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों ने सियालकोट में एक कपड़ा कारखाने पर हमला किया था तथा ईश निंदा के आरोपों को लेकर 49 वर्षीय महाप्रबंधक प्रियंता कुमार दियावादना की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फिर उनके शव को आग के हवाले कर दिया। मामले में 900 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

 

एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को समाचार पत्र ‘डॉन’ से कहा, ‘‘मामले में हिरासत में लिए गए 160 से अधिक संदिग्धों में से 54 मुख्य संदिग्धों की पंजाब पुलिस ने अब तक फोरेंसिक जांच कराई है।’’ उन्होंने बताया कि इस जांच के लिए मुख्य संदिग्धों को कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर ले जाया गया और उसके बाद उन्हें वापस सियालकोट जेल लाया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा अगले महीने आतंकवाद रोधी अदालत में एक जांच रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना है। सियालकोट बार एसोसिएशन ने संदिग्धों की ओर से मुकदमा नहीं लड़ने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News