PAK ने पकड़ा पूर्व नेवी अफसर, भारत ने कहा-कोई संबंध नहीं

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2016 - 03:42 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने रॉ के एक कथित अधिकारी की गतिविधियों के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाने के लिए आज भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को तलब किया । एक दिन पहले पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कथित रॉ अधिकारी को गिरफ्तार करने का दावा किया था ।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘भारतीय  उच्चायुक्त  को तलब किया गया और रॉ के एक अधिकारी द्वारा पाकिस्तान में अवैध तरीके से प्रवेश करने तथा बलूचिस्तान तथा कराची में विध्वंसक गतिविधियों में अधिकारी की संलिप्तता के मामले में अपना विरोध और गहन चिंता व्यक्त की गई ।’’ बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस अधिकारी की पहचान कुल यादव भूषण के तौर पर की । 

उन्होंने आरोप लगाया कि वह भारतीय नौसेना में कमांडर स्तर के अधिकारी थे और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में काम कर रहे थे। उधर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति का भारतीय नौसेना से समय पूर्व सेवानिवृत्ति के बाद से सरकार से कोई संबंध नहीं है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News