पाकिस्तान में हथियारबंद भीड़ ने धारावाहिक की शूटिंग कर रही टीम पर किया हमला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 03:36 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान में एक धारावाहिक की शूटिंग कर रहे कलाकारों व प्रोडक्शन टीम पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया।  कराची शहर में घटित इस घटना के बाद मनोरंजन उद्योग और कलाकारों ने चिंता व्यक्त की। घटना सोमवार को  कराची की घनी आबादी वाली पीआईबी कॉलोनी में जमशेद क्वाटर्स इलाके में हुई।

 

जाने-माने फिल्म निर्माता नबील कुरेशी ने बताया कि 50 से 60 हथियारबंद लोगों की भीड़ एक मकान में घुसी जिसे क्रू सदस्यों ने किराए पर लिया था। उन्होंने गालीगलौज की और वहां मौजूद लोगों से हाथापाई की।  पुलिस ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ‘द न्यूज इंटरनेशनल' अखबार की खबर के मुताबिक, भीड़ में मौजूद लोग  अपने इलाके में शूटिंग होने देना नहीं चाहते थे और इस रोष में उन्होंने टीम पर धावा बोल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News