पाक ने दी भारत के इस प्रस्ताव को मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 10:07 AM (IST)

इस्लामाबादः विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सभी पक्षों से विचार विमर्श करने के बाद भारत की तरफ से दोनों देशों की जेलों में बंद आम कैदियों के संबंध में आए मानवीय प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। पाकिस्तान ने कहा कि उसने कैदियों की अदला बदली, मेडिकल वीजा जारी करने और न्यायिक आयोग बहाल करने के भारत के मानवीय प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इस कदम का उद्देश्य दोनों देशों के बीच तनाव कम करना है।

पहला प्रस्ताव ‘तीन तरह के कैदियों  महिलाएं, मानसिक रूप से कमजोर या विशेष देखभाल वाले और 70 वर्ष से अधिक’ को लेकर, दूसरा प्रस्ताव ‘न्यायिक समिति तंत्र बहाल करने’ को लेकर जबकि तीसरा प्रस्ताव ‘मानसिक रूप से कमजोर कैदियों से मिलने और उनकी जांच करने के लिए (दोनों तरफ के) मेडिकल विशेषज्ञों की यात्रा में मदद को लेकर है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंत्री ने दो और मानवीय प्रस्तावों 60 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष से कम के कैदियों की अदला बदली को आगे बढ़ाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News