संकटग्रस्त पाकिस्तान ने की नए नौसेना प्रमुख की नियुक्ति, वाइस एडमिरल नवीद को सौंपी कमान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 11:58 AM (IST)

इस्लामाबाद: नकदी संकट से जूझ रहे देश के सामने कई सुरक्षा चुनौतियों के बीच पाकिस्तानी नौसेना ने मंगलवार को वाइस एडमिरल नवीद अशरफ को अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की। अशरफ नौसेना प्रमुख एडमिरल अमजद नियाजी की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी जगह लेंगे। पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार, कमान परिवर्तन समारोह शनिवार को इस्लामाबाद में आयोजित किया जाएगा।
‘जियो न्यूज' के अनुसार, वाइस एडमिरल को नौसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने के दिन ही चार सितारा रैंक भी दी जाएगी। नवीद अशरफ को 1989 में पाकिस्तान नौसेना की अभियान शाखा में नियुक्त किया गया था। उन्होंने इस्लामाबाद स्थित नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी, यूएस नेवल वॉर कॉलेज और ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से पढ़ाई की है।
वाइस एडमिरल के पास प्रमुख कमान और स्टाफ पदों पर काम करने का व्यापक अनुभव है और वर्तमान में वह नौसेना मुख्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं। पाकिस्तान ने हाल के दिनों में कई आतंकी हमले झेले हैं। एक विचारक संस्था की रिपोर्ट से पता चला है कि 2023 के पहले नौ महीनों में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के कम से कम 386 कर्मियों की जान चली गई है।