तनावपूर्ण संबंधों के बीच पाकिस्तान, अफगानिस्तान करेंगे व्यापार वार्ता

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 10:50 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आपसी संबंधों में तनाव के बीच दोनों देश व्यापार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस सिलसिले में पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अफगानिस्तान का दौरा करेगा। 

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि वाणिज्य सचिव खुर्रम आगा व्यापार संबंधी मामलों पर चर्चा के लिए 25 मार्च को अफगानिस्तान की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ व्यापार और आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।'' 

प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में वाणिज्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव मारिया काजी और अतिरिक्त सचिव वाजिद अली खान शामिल हैं। अफगानिस्तान ने भी यात्रा की पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News