पाक का ट्रंप को जवाब, शीर्ष अमरीकी राजनयिक की यात्रा रोकी

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 07:05 PM (IST)

इस्लामाबाद: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आतंकियों को ‘पनाहगाह उपलब्ध कराने’ को लेकर सार्वजनिक तौर पाकिस्तान की आलोचना किए जाने के बाद इस्लामाबाद ने एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक की यात्रा स्थगित कर दी है, जिन्हें आज पाकिस्तान पहुंचना था।

ट्रंप की टिप्पणी के बाद दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री और अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान मामलों की कार्यवाहक विशेष प्रतिनिधि एलिस वेल्स पहली प्रमुख अमेरिकी अधिकारी हैं, जिनका पाकिस्तान आना तय था लेकिन पाकिस्तान सरकार ने ‘पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय’ तय होने तक उनकी यात्रा को स्थगित कर दिया है।

विदेश कार्यालय ने यात्रा को स्थगित करने को लेकर कोई कारण नहीं बताया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस्लामाबाद अब भी अमेरिकी आरोपों का जवाब ढूंढ रहा है, जिसमें उस पर आतंकियों को पनाहगाह उपलब्ध कराने और 16 वर्ष से चल रहे अफगान युद्ध को लंबा खींचने का आरोप लगाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News