पाकिस्तान जाधव मामले में नहीं मानेगा इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला: रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 10:19 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंडियन सिटीजन कुलभूषण जाधव (46) के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) का फैसला मानने से इनकार कर सकता है। मीडिया की एक खबर में आज यह कहा गया कि संभव है कि पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले को स्वीकार नहीं करे। जानकारी मुताबिक 46 वर्षीय भारतीय नागरिक की फांसी पर रोक लगाने के हेग स्थित आईसीजे के फैसले के बाद पाकिस्तान के अटार्नी जनरल को जाधव के मामले से अवगत कराया गया। 

‘‘जासूसी’’ के आरोपों पर पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को फांसी की सजा सुनायी थी। चैनल ने कहा है कि ब्रीफिंग में यह उल्लेख किया गया कि पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले को स्वीकार नहीं करता । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News