पाकिस्तान ने किए सईद और उसके सहयोगियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 06:50 PM (IST)

 लाहौर: पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों के तहत जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद और उसके संगठनों के अन्य सदस्यों को जारी 44 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। पंजाब के गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यह कदम सईद और उसके संगठनों - जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के अनुरूप उठाए हैं।  

अधिकारी ने बताया, ‘‘पंजाब गृह विभाग ने सुरक्षा कारणों के तहत 44 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।’’  सरकार ने 30 जनवरी को सईद और उसके चार अन्य सहयोगियों को 90 दिनों के काल के लिए लाहौर में नजरबंद कर दिया है। सईद और जमात एवं फलाह के 37 सदस्यों को ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ में डाल दिया गया है। इसके तहत उनके देश छोडऩे पर रोक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News