पाक धर्मगुरूओं ने किया आतंकवाद का विरोध, दिया ये बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 01:13 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के धर्मगुरूओं ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि आतंकवादी हमले पाप हैं। जियो टेलिविज़न के अनुसार पाकिस्तान से बहुत से धर्मगुरूओं ने कहा कि जनता और सेना पर किसी भी प्रकार का आतंकवादी हमला हराम है और इसी प्रकार आतंकवादी हमलों के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना  बहुत बड़ा पाप है।

इन धर्मगुरूओं ने कहा है कि पाकिस्तान का संविधान धर्म पर आधारित है अतः उसके आधार पर आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।  दूसरी ओर इन धर्मगुरूओं का कहना है कि जेहाद के फ़त्वे का अधिकार सबको नहीं है बल्कि इसका अधिकार केवल वरिष्ठ धर्मगुरू को ही है। उल्लेखनीय है कि यह पहली बार है जब पाकिस्तान में विभिन्न इस्लामी पंथों के धर्मगरुूओं ने एक प्लेटफार्म पर एकत्रित होकर आतंकवाद और अतिवाद का विरोध किया है।

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News