ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हुए पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश गृह मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 12:00 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के पाकिस्तानी मूल के गृह मंत्री साजिद जावीद ने ब्रिटेन में अगले महीने से शुरू हो रहे कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शामिल होने की अपनी मंशा जाहिर की है। इसके साथ ही जावेद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नौवें उम्मीदवार बन गए हैं। ब्रिटिश कैबिनेट में सबसे वरिष्ठ मंत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी कर यह घोषणा की और लोगों से टीम साज में शामिल होने की अपील की। उनके बयान के अनुसार, मैं अगले कंजर्वेटिव नेता के चुनाव और अपने महान देश के प्रधानमंत्री पद के लिए खड़ा होने जा रहा हूं।

उन्होंने कहा, हमें विश्वास को बहाल करने, एकजुटता लाने और समूचे ब्रिटेन में नए अवसरों को पैदा करने की आवश्यकता है। सबसे पहले तो हमें ब्रेक्जिट की आवश्यकता है। मेरी मदद के लिए टीम साज का हिस्सा बनें। टेरेसा मे के कंजर्वेटिव नेता पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद इस दौड़ में नया नाम 49 वर्षीय जावेद का जुड़ गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News