पाकः ईद के दौरान भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर लगे प्रतिबंध की अवधि घटाई

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 03:23 PM (IST)

कराचीः पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ईद के दौरान भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर लगे प्रतिबंध की अवधि घटाकर इसे एक सप्ताह करने का फैसला किया है। इस फैसले से सलमान खान अभिनीत ‘ रेस 3’ और जीवनी आधारित फिल्म ‘ संजू ’ की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। मंत्रालय ने सोमवार को पहले के फैसले को पलटते हुए नई अधिसूचना जारी की कि भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर ईद से पहले दो दिन और छुट्टियों के बाद एक सप्ताह ही प्रतिबंध रहेगा। पहले के प्रतिबंध में ईद से पहले दो दिन और त्योहार के बाद दो सप्ताह की रोक थी।

पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों खासकर सलमान खान की फिल्मों के बड़ी संख्या में प्रशंसक रहे हैं। भारतीय फिल्मों की रिलीज टालने को लेकर स्थानीय फिल्म वितरकों का भारी दबाव रहता है , क्योंकि यह उनके कारोबार पर असर डालता है। मंत्रालय ने कहा कि उसने स्थानीय फिल्मों के प्रचार के लिये यह फैसला किया। माहिरा खान की ‘7 दिन मोहब्बत ’ और जावेद शेख की ‘ वजूद ’ ईद पर रिलीज होने वाली है। पाकिस्तान के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म्स सेंसर्स (सीबीएफसी) के अध्यक्ष दानयाल 

गिलानी ने कहा कि स्थानीय फिल्म उद्योग एवं प्रदर्शन सुविधाओं की अहमियत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है कि ईद (दोनों ईद - उल - फित्र और ईद - उल - अजहा) के दिन से शुरू होकर कुल एक सप्ताह की अवधि के लिये भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा।  पाकिस्तान फिल्म वितरण संघ के अध्यक्ष चौधरी एजाज कामरान ने बॉलीवुड फिल्मों के वितरक समूह पर देश की फिल्मों के कारोबार को कमजोर करने का आरोप लगाया।  कामरान ने कहा , ‘‘ यह समूह हमेशा से ताकतवर रहा है। वे यह नहीं समझते हैं कि उनके दबाव के चलते स्थानीय फिल्मों की कमाई प्रभावित होती है। जिन वितरकों ने पाकिस्तानी फिल्में खरीदी हैं अब उन्हें नुकसान उठाना होगा। ’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News