चीनी सेना की 98वीं वर्षगांठ पर पाक आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ हमारे रिश्ते अद्वितीय, दोस्ती हर कसौटी पर खरी उतरी
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 12:39 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कहा है कि पाकिस्तान और चीन के रिश्ते अद्वितीय हैं और हर परिस्थिति में मजबूत बने रहते हैं। उन्होंने यह बात शुक्रवार को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की 98वीं वर्षगांठ के मौके पर रावलपिंडी में आयोजित एक समारोह में कही।
इस समारोह में पाकिस्तान में चीन के राजदूत जियांग जैदोंग मुख्य अतिथि थे। इसके अलावा चीनी रक्षा अताशे मेजर जनरल वांग झोंग, चीनी दूतावास के अधिकारी और पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अफसर भी शामिल हुए। सेना प्रमुख मुनीर ने कहा, “चीन के साथ हमारी दोस्ती हर चुनौती की कसौटी पर खरी उतरी है और असाधारण रूप से लचीली है। दोनों देशों के बीच विश्वास, समर्थन और साझा प्रतिबद्धता की मजबूत मिसाल है।”
उन्होंने यह भी कहा कि बदलते क्षेत्रीय और वैश्विक हालात के बावजूद पाकिस्तान और चीन की साझेदारी मजबूती से कायम है। उन्होंने इसे क्षेत्रीय स्थिरता और साझा रणनीतिक हितों के लिए बेहद जरूरी बताया। इस मौके पर चीन के राजदूत जियांग जैदोंग ने भी पाकिस्तान-चीन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के चीन के संकल्प को दोहराया।