PAK नेता ने खोली पोलः चीन की मदद से कराची पर कब्जे की फिराक में ISI और पाक सेना, इमरान दे रहे साथ

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 01:15 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में निर्वासित जीवन बिता रहे मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन ने चीन और पाकिस्तान की नई नापाक योजना का भंडाफोड़ किया है। पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि चीन का दखल पाकिस्तान में इतना अधिक बढ़ चुका है कि पाक सेना और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस एसेंसी (आईएसआई) ड्रेगन की मदद से कराची को संघीय क्षेत्र घोषित करने की योजना बना रही है।

 

हुसैन ने कहा कि चीन के साथ पाकिस्तान सेना और आईएसआई ने कराची में उसके संसाधनों को हासिल करने के लिए इसको एक संघीय क्षेत्र घोषित करने के की नापाक योजना पर काम भी शुरू कर दिया है।" प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा कराची में बारिश के बाद सेना से सफाई में अधिकारियों की सहायता करने के के बयान के बाद हुसैन ने कहा, "शहर को साफ करने के काम की आड़ में, कराची को सेना को सौंपा जा रहा है।"

 

उन्होंने कहा कि इमरान सरकार के संघीय मंत्री कराची को इस्लामाबाद के नियंत्रण में लेने के लिए सेना के "नापाक" प्लान के पक्ष में खुले बयान दे रहे हैं। MQM नेता ने कहा, "कराची को अधिक स्वायत्तता, अधिकार और शक्ति देने के बजाय, इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार इस महासंघ के संघीय नियंत्रण में आने की कोशिश कर रही है, जो कि निंदनीय है।" अल्ताफ हुसैन ने सेना और पाकिस्तान सरकार की इस साजिश को नाकाम करने के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News