ट्रंप ने की भारत की तारीफ, पाक में मचा बवाल !

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 11:24 AM (IST)

इस्लामाबादः राष्ट्रपति ट्रंप की नई अफगान नीति से जहा पाकिस्तान सकते में है वहीं ट्रंप द्वारा बार-बार भारत की तारीफ व समर्थन से चिढ़ा हुआ है । पाकिस्तान के राजनेताओं के साथ ही वहां की जनता भी सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रंप की तरफ से कही गई बातों से बेहद नाराज है।

पाकिस्तान में इस बात का ज्यादा दुख नहीं है कि अमरीका ने उनके हुक्मरानों को आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है बल्कि इस बात की नाराजगी है कि अमरीका ने अफगानिस्तान में भारत को और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। पाकिस्तान की मीडिया की तरफ से भी यह सुझाव दिया जा रहा है कि अब उन्हें चीन, रूस के साथ मिल कर अमरीका विरोधी नया गुट बनाना चाहिए।

विदेशी मामलों के विशेषज्ञ मुशर्रफ जैदी ने ट्वीट कर अपने देश की हताशा जताते हुए कहा, 'इससे साफ है कि अमेरिकी प्रशासन के पास कोई नई सोच नहीं है। भारत को अफगानिस्तान में अपने गलत इरादे को छिपाने का बहाना मिल गया है। अमरीका ने भारत को बडी भूमिका निभाने का आमंत्रण दे कर दिखा दिया है कि वह क्या चाहता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News