फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक फोटो, हुई जेल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2016 - 04:11 PM (IST)

लाहौर:पाकिस्तान की एक अदालत ने एक शिक्षिका के फेसबुक एकाउंट को हैक करने के बाद उस पर आपत्तिजनक तस्वीर लगाने पर एक पेंटर को 2 साल की जेल की सजा सुनाई है। 

लाहौर के एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने अपराध स्वीकार करने पर कल यासिर हमीद को 2 साल जेल की सजा सुनाई और उस पर 30,000 रूपए का जुर्माना भी लगाया।संघीय जांच एजेंसी के मुताबिक,लाहौर से करीब 220 किलोमीटर दूर खरैन के एक छोटे से गांव की एक शिक्षिका के साथ हमीद रिश्ता बनाना चाहता था।उसके इंकार करने पर महिला को ब्लैकमेल करने के लिए उसका फेसबुक एकांउट हैक कर उस पर आपत्तिजनक तस्वीर लगा दी। शादीशुदा महिला ने उसका बहादुरी से मुकाबला किया।उसने लाहौर एफएआई से संपर्क किया जिसने मामले की जांच की और हमीद को गिरफ्तार किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News