फ्रांस में पैकेज ब्लास्ट, 8 साल की बच्ची सहित कई घायल

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 10:51 AM (IST)

पेरिसः यूरोपीय संसद के लिए चुनाव से ठीक 2 दिन पहले फ्रांस के ल्योन शहर में सड़क किनारे पैकेज बम विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। इनमें आठ साल की एक बच्ची भी शामिल है। राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में अभी किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

मीडिया के अनुसार, दक्षिण-पूर्व शहर के ऐतिहासिक केंद्र में सोन और रोन नदियों के बीच की एक संकीर्ण पट्टी पर यह विस्फोट हुआ। घटना स्थल को खाली करा लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोटक को सड़क किनारे रखा गया था। पैकेज में किल या बोल्ट भरा था। विस्फोट से ठीक पहले तीस वर्ष की उम्र के एक व्यक्ति को वहां देखा गया था, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

फ्रांस के न्याय मूत्री निकोले बेल्लोबेट ने बम विस्फोट को आतंकवादी षड़यंत्र बताया है। बेल्लोबेट ने शुक्रवार को एक टेलीविजन चैनल को बताया आतंकवाद के अधिनियम के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। घटना की जांच पेरिस अभियोजक के कार्यालय के आतंकवाद-रोधी विभाग को दी गई है और उसने इस आतंकवादी कारर्वाई के आपराधिक षड़यंत्र की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News