ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में टॉयलेट को लेकर ‘असभ्य व गंदा’ प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 11:45 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में  ‘जेंडर न्यूट्रल’ या ‘कॉमन टॉयलेट’ बनाए जाने को लेकर छात्रों ने ‘‘असभ्य तरीके’’ से विरोध किया । जूनियर कॉमन रूम के अध्यक्ष नियल मैकलिन द्वारा भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, सोमरविल कॉलेज के छात्रों ने पिछले हफ्ते कॉलेज में ‘‘जेंडर न्यूट्रल’’ टॉयलेट की फर्श पर कथित रूप से पेशाब कर दिया और दीवार पर लिखा, ‘‘हमें हमारे टॉयलेट वापस चाहिए।’’  

द संडे टाइम्स ’ के अनुसार, कॉलेज के छात्रों ने जनवरी में टॉयलेट में ‘‘पुरूषों’’ एवं ‘‘महिलाओं’’ के चिह्न हटाकर ‘‘जेंडर न्यूट्रल टॉयलेट’’ चिह्न लगाने के पक्ष में मतदान किया था। मैकलिन ने ईमेल में लिखा अगर आपको बदलाव से समस्या है तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सहारा लें और असभ्य तरीके से विरोध ना जताएं। सोमरविल कॉलेज ने कहा कि उसने छात्रों को आगाह किया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और ‘‘हम कॉलेज के सभी सदस्यों से एक दूसरे के साथ सम्मान से पेश आने की उम्मीद करते हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News