आत्मघाती हमले के बाद उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने के आदेश

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 05:38 PM (IST)

अबुजाः नाइजीरिया के अशांत उत्तर - पूर्वी इलाके में हुए दोहरे आत्मघाती हमले के बाद यहां बाजारों और धार्मिक स्थलों के आस - पास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने के आदेश दिये गए हैं। आपातकालीन सेवा ने बताया कि मंगलवार को अदामावा राज्य के मुंबी में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई।

वहीं , स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने 60 से ज्यादा शव दफनाए हैं। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी अभी अमेरिका के दौरे पर हैं। उनकी जगह कार्यभार संभाल रहे उपराष्ट्रपति येमी ओसीनबाजो ने कहा कि सरकार इन हमलों से ‘ स्तब्ध और गुस्से में ’ है। ओसीनबाजो ने ईमेल के जरिए एक बयान में कहा , च्च् सुरक्षा एजेंसियों को मुंबी और आसपास के इलाकों खासतौर पर बाजार और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था तत्काल बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ’’       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News