कोरोना वायरस पर काबू पाने के अवसर कम हो रहे हैं : डब्ल्यूएचओ

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 10:57 PM (IST)

जिनेवाः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एधानोम घेब्रेयेसस ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं। उन्होंने जिनेवा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अवसर कम होते जा रहे हैं। इसीलिए हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तेजी से कदम उठाने का आह्वान किया है। इनमें वित्तपोषण भी शामिल है।
PunjabKesari
बता दें चीन में कोरोना वायरस से वीरवार को 118 और लोगों की मौत के साथ ही इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,236 हो गई है जबकि 889 नये लोगों के इसकी चपेट में आने से अबतक 75,465 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस की चपेट में आकर सबसे अधिक 115 लोगों की मौत हुई जबकि झेजियांग, चोंगकिंग और युनान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News