विपक्ष ने टेरीजा मे से ऑपरेशन ब्लू स्टार में ब्रिटेन की भूमिका स्पष्ट करने को कहा

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 12:35 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने देश की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से कल शुरू हो रही भारत की उनकी 3 दिवसीय यात्रा से पहले ऑपरेशन ब्लू स्टार में ब्रिटेन की भूमिका के बारे में ‘‘सच्चाई’’ बताने को कहा है।लेबर पार्टी के उप नेता टॉम वाटसन ने कल कहा कि ब्रिटेन का सिख समुदाय ‘सिख फेडरेशन यूके’ द्वारा लगाए गए इन आरोपों के मद्देनजर सच जानने का हकदार है कि ब्रिटेन फोरेन ऑफिस ने जून 1984 में स्वर्ण मंदिर पर सैन्य अभियान में ब्रिटेन की संलिप्तता के ‘‘नए सबूत’’ वाली फाइल हटा दी हैं।

वाटसन ने कहा,‘‘टेरीजा मे को भारत की यात्रा से पहले 1984 में स्वर्ण मंदिर पर हुए हमले और इसके बाद की घटनाओं में ब्रिटेन की भूमिका के बारे में सच्चाई बतानी चाहिए। इस बात के सबूत बढ़ रहे हैं कि जितना उस समय जानकारी थी, माग्र्रेट थैचर के प्रशासन ने भारत के साथ उससे भी अधिक निकटता से काम किया था।’’वाटसन का बयान उन दावों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि फोरेन ऑफिस ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान ‘‘आंतरिक सुरक्षा दायित्वों के लिए एक राष्ट्रीय गार्ड के गठन में सैन्य सहायता के भारत के एक अनुरोध’’ के बाद ब्रिटेन की सेना की स्पेशल एयर सर्विसेज(एसएएस) इकाई के शामिल होने की संभावनाओं का जिक्र करने वाली फाइलों को जानबूझकर हटा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News