अमेरिका का बड़ा फैसला ,2020 में 65000 कर्मचारियों कों ही मिलेगा एच-1बी वीजा

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 12:07 AM (IST)

मुबंई: अमेरिका ने भारतीयों, पेशेवरों समेत विदेशी नागरिकों प्रति अहम फैसला लिया है। जिसमें अमेरिका नेे 2020 मेंलोकप्रिय एच-१ बी वीजा दिए जाने की संख्या 65,000 तक सीमित कर दी है। क्योंकि हर साल अमेरिका कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को खासतौर से तकनीकी विशेषज्ञता वाले पेशों में नौकरी देने की अनुमति देता है। जिसके कारण अमेरिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए इस वीजा पर निर्भर रहती हैं।

यूएससीआईएस का कहना है कि वित्ती वर्ष एक अक्टूबर 2019 से शुरू होगा। लेकिन यूएससीआईएस को एक अप्रैल से वीजा के आवेदन मिलने शुरू हो गए हैं। वीजा के आवेदनों को मंजूरी देने के काम से जुड़ी संघीय एजेंसी अमेरिकी नागरिकता एवं प्रवासी सेवा (यूएससीआईएस) का कहना है कि उन्हें वित्त वर्ष 2020 के लिए कांग्रेस द्वारा एच-१बी वीजा के लिए सीमित की गई 65,000 की संख्या के लिए पर्याप्त आवेदन मिल चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News