फिदेल कास्त्रो का 90वां जन्मदिन, क्यूबा का किया धन्यवाद, आेबामा की आलोचना की

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2016 - 06:05 PM (IST)

हवाना: क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने अपने 90वें जन्मदिन पर क्यूबा के लोगों की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार प्रकट किया और अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा की आलोचना की। वह अपने जन्मदिन पर आयोजित समारोह में दिखाई दिए, लेकिन बोले नहीं । इस कार्यक्रम का सरकारी चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया । उन्होंने कल अपने जन्मदिन पर सरकारी प्रकाशनों में लिखे लेख में कहा, ‘‘हाल के दिनों मेरे प्रति जो सम्मान, शुभकमाना और प्रशंसा दिखाई गई है उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हू । यह मुझे उन विचारों के साथ आगे बढ़ने की ताकत देता है जिनका मैं पार्टी सदस्यों और संबंधित संगठनों को भेजूंगा ।’’

कास्त्रो ने कहा, ‘‘आधुनिक चिकित्सा तकनीकों ने मुझे ब्रह्मांड की छानबीन करने में मदद की है।’’  उन्होंने इस साल मई में हिरोशिमा की यात्रा के दौरान आेबामा की आेर से जापानी लोगों से माफी नहीं मांगने को लेकर उनकी आलोचना की । फिदेल अप्रैल महीने से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे थे । वह कल हवाना के कार्ल माक्र्स थिएटर में बच्चों की थिएटर कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम केे दौरान नजर आए । उनके साथ क्यूबा के वर्तमान राष्ट्रपति एवं उनके भाई राउल तथा वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो भी थे । फिदेल पिछली बार19 अप्रैल को क्यूबा की कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठक के दौरान सार्वजनिक रूप से दिखे थे । उनके बारे में कहा जाता है कि वह हाल के वर्षों में आंत की बीमारी से पीड़ित रहे हैं । लेकिन उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक तौर पर गोपनीयता रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News