बंदर को करनी पड़ रही डाइटिंग !

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 02:25 PM (IST)

बैंकॉकः आपने अक्सर इंसानों को मोटापा कम करने के लिए डाइट करते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी जानवर को ऐसा करते देखा है। वैसे ऐसा होता नहीं लेकिन इस बात थाइलैंड में एक बंदर को डाइट करना पड़ रही है। यह बंदर महाशय फास्ट फूड और  कोल्ड ड्रिंक पी कर इतने मोटे हो गए हैं कि उनकी तोंद बाहर लटकने लगी है। इसके बाद इन्हें सख्त डाइट फॉलो करनी पड़ रही है। 

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार थाइलैंड के जंगलों में रहने वाला यह बंदर घूमने आए लोगों द्वारा छोड़े गए फास्ट फूड और कोल्ड ड्रिंक खाने में लग जाता था। इसके बाद यह लगातार मोटा होने लगा और पिछले महीने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद वाइल्ड लाइफ अधिकारियों ने इस बंदर को बचाया है। इसका निकनेम अंकल फैट रखा गया है। 

बंदर को पकड़ने वाले काचा फुकेम के अनुसार यह आसान नहीं था। वो अपने ग्रुप का लीडर है और जब मैं उसे पकड़ने के लिए गया तो मुझे झुंड के बंदरों से भी निपटना पड़ा। माना जा रहा है कि अंकल फैट की उम्र 10-15 साल के बीच है और उसका वजन कम करने के लिए उसे रोजाना सिर्फ 400 ग्राम खाना दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News