ओबामा की मतदाताओं से अपील,  ‘डर की राजनीति’ के खिलाफ हो एकजुट

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 10:08 AM (IST)

लॉस एंजिलिसः अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को मतदाताओं से डर की राजनीति के खिलाफ संगठित होने और कांग्रेस का नियंत्रण फिर से डेमोक्रेट को सौंपने की अपील की। ओबामा ने आरोप लगाया था कि ‘डर की राजनीति’ देश के लिए विभाजनकारी है।  

ओबामा ने रिपबल्किन का मजबूत गढ़़ माने जाने वाले कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी के अनाहेम में उत्साहित और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से कहा कि राष्ट्र च्च्चुनौतीपूर्ण क्षणों से गुजर’’ रहा है। किसी पूर्व राष्ट्रपति द्वारा लोकप्रियता से बचने के चलन के उलट ओबामा आगामी मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेट्स की दावेदारी मजबूत करने के मद्देनजर शुक्रवार को इलिनोईस में प्रचार अभियान में उतरते नजर आए। 

शनिवार को अनाहेम में उन्होंने कहा कि मतदाताओं को नवंबर में एक स्पष्ट संकेत देने की जरूरत है कि वे च्च्आक्रमकता एवं विभाजन के चक्र को पलटना’’ चाहते हैं और च्च्अपनी राजनीति में थोड़ी समझदारी को पुन:बहाल’’ करना चाहते हैं। हालांकि ओबामा ने राष्ट्रपति का नाम लेकर उनकी ओर इशारा नहीं किया लेकिन उनकी मंशा साफ थी।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News